From the Desk of Kishan Inter College's Manager
पूज्य माता जी स्व. श्रीमती विद्या देवी के सपनों को साकार रूप में देखकर हृदय की अभिलाषा
कुछ अधिक करने की बढ़ी है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शाहजहाँपुर जनपद के राष्ट्रीय क्षितिज पर देखने
और शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने हेतु विद्या देवी महाविद्यालय, पटना, बण्डा, शाहजहाँपुर
की स्थापना पूज्य माता जी के सपनों को साकार करने की ओर हमारा प्रथम प्रयास है।
उच्च आदर्शाें, मानवीय मूल्यों तथा सामाजिक व शैक्षिक श्रेष्ठता प्राप्त करने को समर्पित इस
महाविद्यालय ने महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त करने की ओर कदम बढ़ाया है। कर्मठ प्राचार्य के निर्देशन,
प्राध्यापकों के समर्पण और अभिभावकों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से यह महाविद्यालय जनपद
शाहजहाँपुर के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में प्रयासरत रहेगा.
बदलते युग की जरूरतों पर खरा उतरने एवं विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास हेतु महाविद्यालय में
नवनिर्मित भवन, उत्कृष्ट पुस्तकालय, आधुनिक संसाधनों से सम्पन्न प्रयोगशालाऐं, खेलकूद
सुविधाएँ, योग्य शिक्षक व कर्मचारीगण है जो उनके भविष्य की दिश तय करने में सहायक सिद्ध होंगे।
निकट भविष्य में हम कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासेस तथा व्यक्तिगत विकासपरक
सुविधाओं को संचालित/क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं। जिसमें छात्र-छात्राओं की महानगरीय
क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों के समकक्ष खड़ा होने का अवसर प्राप्त हो सके.
मुझे विश्वास है कि प्रतिभा सम्पन्न विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेंगे और गुणवत्ता पूर्ण मूल्यपरक
शिक्षा हासिल कर स्वयं के भविष्य को दिशा देने के साथ ही बेहतर समाज तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी महती
भूमिता अदा करने में सफल होंगे.
अरुण यादव
प्रबन्धक
किसान इण्टर कॉलेज,तिलहर, शाहजहांपुर