#

वरुण यादव

प्रबन्धक

From the Desk of Manager

पूज्य माताजी प्रेरणा से उनकी स्मृति में स्थापित विद्या महाविद्यालय पटना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर ग्रामीण अंचल के हरे भरे वातावरण में बण्डा बिलसण्डा रोड के 3 किलोमीटर पर स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान का निर्माण कराया गया है। स्थापना से पूर्व हमारे यह कल्पना की थी, कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री एवं समाजसेवी सभी का मानना यही है कि भारत गांवों का देश है और इस देश का भाग्यविधाता भी गांवों की संकरी गलियों मंे रहता है। फिर इस देश का भविष्य कहे जाने वाले युवा/विद्यार्थी बडे़-बड़े महानगरों की ऊँची अट्टालिकाओं के बीच प्रदूषण भरे वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने को क्यों जाएं।

इस कमी को दूर करने के लिए एवं ग्रामीण युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दृष्टि से रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित वातावरण में उक्त महाविद्यालय की स्थापना की गई है। आपके महाविद्यालय में प्रवेश लेने से समूचे प्रबन्धतन्त्र को प्रसन्नता होगी कि एक संस्थान के माध्यम से आपके व्यक्तित्व का समग्र एवं चतुर्मुखी विकास कर सकंेगे.

वरुण यादव

प्रबन्धक
विद्या देवी महाविद्यालय पटना बंडा शाहजहांपुर बंडा शाहजहांपुर

#