#

कविता यादव

अध्यक्ष

From the Desk of President

हमारा अतीत पीछे छूट जाता है फिर मुड़कर वापस नहीं आता, वर्तमान पर ही सिर्फ हमारा अधिकार है और एक अच्छा वर्तमान ही अच्छे भविष्य का निर्माण करता है। इस तथ्य से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हर क्षेत्र में लड़कियाँ, लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज और देश के निर्माण में अपना योगदान दे रही हैं। इसी परिपेक्ष्य को साकार करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का एक उपाय उनकी शिक्षा की प्रगति करना है। शिक्षा ही महिलाओं की स्थिति सुधारने, आत्मविश्वास जगाने, आत्मसम्मान की भावना पैदा करने, सही ढंग से सोच-विचार की योग्यता बढ़ाने में अग्रसर विद्या देवी महाविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान कर रहा है।

नवागन्तुकों को शुभकामनाओं सहित.

कविता यादव

अध्यक्ष
विद्या देवी महाविद्यालय पटना बण्डा शाहजहांपुर बण्डा शाहजहांपुर
(ब्लाक प्रमुख-तिलहर)

#